1751550851048
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान हुई थी घोषणा 
  • गोराडीह अंचल के अगरपुर मौजा में होगा निर्माण

भागलपुर, 03 जुलाई 2025: मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणा के आलोक में भागलपुर में एक नये अंतरराज्यीय बस अड्डे के निर्माण की दिशा में ठोस पहल शुरू हो गई है। इसके लिए गोराडीह अंचल के राजस्व मौजा अगरपुर/77 में चयनित भूमि पर कार्य आगे बढ़ रहा है।

प्रस्तावित योजना के तहत खाता संख्या-1230 एवं खेसरा संख्या-43 सहित कुल 15.05 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। इसमें 10.58 एकड़ रैयती भूमि और 4.47 एकड़ सरकारी भूमि शामिल है। रैयती भूमि के अधिग्रहण के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना द्वारा ₹11.66 करोड़ (₹11,66,36,000) की राशि जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को हस्तांतरित करने हेतु नगर निगम, भागलपुर को निदेशित किया गया है।

इसके तहत:

  • पत्रांक: 332 दिनांक: 18.02.2025 के माध्यम से आवंटन स्वीकृत किया गया।
  • पत्रांक: 1318/रा०, दिनांक: 26.03.2025 के द्वारा नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि वह यह राशि बैंक खाता के माध्यम से स्थानांतरित करें।
  • भू-अर्जन हेतु विहित अधियाचना जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को उपलब्ध कराई जा रही है।
  • वहीं, 4.47 एकड़ सरकारी भूमि के नि:शुल्क अंतर्विभागीय हस्तांतरण की प्रक्रिया भी गोराडीह अंचल कार्यालय द्वारा जारी है।

अधिकारियों के अनुसार भूमि चिह्नीकरण और दस्तावेज़ों की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है ताकि इस महत्वपूर्ण परिवहन परियोजना को शीघ्र धरातल पर उतारा जा सके।