
03 जुलाई 2025 | पटना : भारतीय पुलिस सेवा के 2001 बैच (मणिपुर कैडर) के वरिष्ठ अधिकारी श्री निशीत कुमार उज्जवल ने आज, दिनांक 03 जुलाई 2025 को सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल (SSB), पटना में महानिरीक्षक (IG) के पद पर औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया।
पटना स्थित कर्पूरी ठाकुर सदन के कार्यालय परिसर में उप-महानिरीक्षक सहित सशस्त्र सीमा बल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर श्री उज्जवल को सीमांत मुख्यालय की प्रचालनात्मक और प्रशासनिक गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
श्री उज्जवल एक अनुभवी अधिकारी हैं और उन्हें विभिन्न महत्वपूर्ण सुरक्षा एवं प्रशासनिक जिम्मेदारियों को संभालने का दीर्घकालीन अनुभव है। उनके नेतृत्व में सीमांत मुख्यालय की कार्यक्षमता और क्षेत्रीय समन्वय को और अधिक प्रभावशाली बनने की उम्मीद जताई जा रही है।