1751736881647
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

40,000 दर्शकों की क्षमता, 10 एकड़ में होगा निर्माण

पटना, 5 जुलाई 2025:
राजधानी पटना के गर्दनीबाग में खिलाड़ियों को जल्द ही राष्ट्रीय स्तर का अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मिलने वाला है। लगभग डेढ़ से दो वर्षों में यह कॉम्प्लेक्स पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। वर्तमान में मौजूद खेल स्टेडियम को विस्तार देकर इस नए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का स्वरूप दिया जा रहा है।

बिहार सरकार की कैबिनेट से 28.66 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना को प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। भवन निर्माण विभाग के अनुसार आगामी महीनों में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण एजेंसी का चयन किया जाएगा।

यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स लगभग 10 एकड़ भूमि में बनेगा, जिसका कुल क्षेत्रफल 1200 वर्गमीटर होगा। इसमें 40,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी, जिससे यह राज्य का एक प्रमुख खेल केंद्र बन जाएगा।

कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए 10 क्रिकेट पिच तैयार किए जाएंगे, जिनमें से 5 पिच विशेष रूप से अभ्यास के लिए आरक्षित होंगी। हॉकी और अन्य खेलों को ध्यान में रखते हुए 2 अंतरराष्ट्रीय स्तर के ऐस्ट्रो टर्फ भी लगाए जाएंगे।

खेलों के संचालन और आयोजन के लिए एक प्रशासनिक ब्लॉक का निर्माण भी इस परियोजना में शामिल है।

यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स न केवल पटना बल्कि पूरे बिहार के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगा। इससे राज्य में खेल का बुनियादी ढांचा सशक्त होगा और युवाओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का अवसर मिलेगा।