Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Ganga flood scaled

बिहार में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। ज्यादातर नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है, जिसके कारण लगभग 12 जिलों की आबादी प्रभावित है। वहीं बाढ़ के पानी में डूबने की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं। इसी क्रम में सुपौल जिले में गुरुवार को बाढ़ के पानी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मरौना थाना क्षेत्र के परसौनी गांव की है। बताया जा रहा है किपंकज मंडल की तीन वर्षीय रागिनी कुमारी घर के दरवाजे पर खेल रही थी। इस दौरान खेलते खेलते घर के आगे बाढ़ के पानी में जा गिरी और उसकी मौत हो गई।

इधर ,घरवाले बच्ची को न देख उसकी तलाश करने लगे लेकिन नहीं मिली। कुछ समय बाद उसकी लाश पानी में तैरती हुई नजर आई तत्काल उसे मरौना स्थित अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
ऐप में पढ़ें