Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बैठक में भाग लेने गए विधायक की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती

ByKumar Aditya

जुलाई 1, 2024
20240701 183706 jpg

बिहारशरीफ समाहरणालय में आयोजित आपदा समिति की बैठक में भाग लेने आए हरनौत के विधायक व पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह की अचानक तबियत बिगड़ गई। आनन फानन में अधिकारियों ने उन्हें बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

मीटिंग में उनके साथ भाग लेने आए जदयू के जिला महासचिव अरविंद कुमार ने बताया कि मीटिंग के लिए जैसे ही सभागार में गए उसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई।अस्पताल में उनका हाल-चाल जानने पहुंचे नालंदा डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि बैठक के लिए जाने के दौरान अचानक उन्हें चक्कर आ गया। इसके बाद एंबुलेंस से उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर ने अभी स्थिति स्थिर बताई है।

उन्होंने बताया कि मेदांता अस्पताल पटना में पहले से इनका इलाज चल रहा था, तो बेहतर इलाज के लिए अभी वहीं भेजा जा रहा हैं। उन्हें चक्कर और गैस की शिकायत भी थी। अभी विधायक हरि नारायण सिंह की तबीयत स्थिर है।