
राजगीर (नालंदा)। बिहार के प्रसिद्ध नौलखा मंदिर में हुई बड़ी लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में मंदिर के मुख्य पुजारी के पुत्र और भतीजे समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने लूटी गई पूरी राशि के साथ असला, कारतूस और घटना में इस्तेमाल सामान भी बरामद कर लिया है।
पुजारी के परिवार ने ही रची थी लूट की साजिश
नालंदा के पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 19 मई की रात लगभग 2 बजे, राजगीर स्थित नौलखा मंदिर में अपराधियों ने सुरक्षाकर्मी को गंभीर रूप से घायल कर दानपेटी से 8 लाख रुपये लूट लिए थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने विशेष जांच टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की और कुछ ही दिनों में साजिशकर्ताओं की पहचान कर गिरफ्तारी कर ली।
गिरफ्तार अभियुक्तों में ये नाम शामिल
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में:
- विनीत कुमार (मुख्य पुजारी का पुत्र)
- परमीत तिवारी (पुजारी का भतीजा)
- बच्चन कुमार (श्वेतांबर धर्मशाला का सहायक सुपरवाइजर)
- कन्हैया कुमार
- हीरा कुमार
शामिल हैं।
लूटी गई राशि, हथियार और मोबाइल बरामद
जांच टीम ने लूटी गई पूरी नकदी, एक देसी पिस्तौल, 13 कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और लोहे का चाकू बरामद कर लिया है।
सुरक्षाकर्मी की हालत अब स्थिर
घटना में घायल सुरक्षाकर्मी का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।