Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नालंदा में बेख़ौफ़ अपराधियों ने की किसान की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

ByLuv Kush

मई 20, 2024
IMG 0713

जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। ताज़ा मामला दीपनगर थाना इलाके के गोलापुर गांव में सामने आया है। जहाँ बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक केसरी यादव का 50 वर्षीय पुत्र विनोद यादव है।

मृतक के भाई रुदल प्रसाद ने बताया कि सुबह में खेत पटवन के दौरान पास में मकान बना रहे घर के मालिक ने दीवाल पटवन के लिए उनसे पानी की मांग की। जिस पर उन्होंने पानी दे दिया। इसी बात की खुन्नस में आरोपी कहा सुनी होने पर स्थानीय लोगों ने दोनों को समझा बूझकर वहां से हटा दिया।

शाम में वह घर में बैठे थे। इसी दौरान आधा दर्जन बदमाश घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा। जिससे दो गोली उन्हें लग गई। जख्मी हालत में उन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने कहा की मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।