Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

एलएचबी कोच से लैस होगी भागलपुर से चलने वाली वनांचल एक्सप्रेस

ByKumar Aditya

मई 6, 2024
images 5 2

भागलपुर से रांची जाने वाली वनांचल एक्सप्रेस को भी लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) से लैस किया जाएगा। इसे लेकर रेलवे द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। जल्द ही 13403/13404 भागलपुर-रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस का भी परिचालन एलएचबी रैक के साथ होगा।

images 4

इस कोच के होने से यात्री क्षमता में भी वृद्धि होगी। इससे लोगों को काफी राहत हुई।