Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आज नीतीश कुमार का जनता दरबार, इन विभागों से जुड़ी शिकायत सुनेंगे CM

BySumit ZaaDav

जून 12, 2023
GridArt 20230612 123310668

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार में लोगों की शिकायत सुनेंगे और ऑन स्पॉट उनकी समस्याओं का समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश देंगे. सीएम आज कई विभागों की शिकायत सुनेंगे, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग, कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग श्रम संसाधन विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग के मामले शामिल हैं।

GridArt 20230612 123310668

जनता दरबार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ संबंधित विभाग के मंत्री और मुख्य सचिव, डीजीपी सहित सरकार के सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. आज भी जनता दरबार में सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाया गया है।

कोरोना के बाद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वालों में से ही चयनित कर जिला प्रशासन लोगों को जनता दरबार पहुंचा रहा है और उन्हीं लोगों को ला रहा है, जो कोविड का टीका ले चुके हैं. आज भी जिला प्रशासन सीमित संख्या में ही जनता दरबार लोगों को लेकर आएगा और फिर उन्हें वापस घर पर पहुंचाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *