
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। इस बार मामला उनके निजी जीवन से जुड़ा है। तेज प्रताप यादव ने खुलासा किया है कि वह बीते 12 वर्षों से अनुष्का यादव नाम की युवती के साथ रिलेशनशिप में हैं।
तेज प्रताप ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी साझा करते हुए लिखा,
“मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हम लोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं। मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं। इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं। आशा करता हूं आप लोग मेरी बातों को समझेंगे।”
इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। लोग तेज प्रताप को बधाइयाँ दे रहे हैं तो कुछ हैरान भी हैं कि उन्होंने इतने लंबे समय तक इस रिश्ते को निजी रखा।
गौरतलब है कि तेज प्रताप की पहली शादी 2018 में ऐश्वर्या राय से हुई थी, जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पोती हैं। हालांकि वह विवाह ज्यादा लंबा नहीं चला और दोनों के बीच तलाक की प्रक्रिया जारी रही।
अब तेज प्रताप यादव का यह नया खुलासा उनके जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत के संकेत दे रहा है।
क्या जल्द होगी शादी?
इस पर अभी तक तेज प्रताप की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उनके पोस्ट से साफ है कि वह अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर चुके हैं।
आगे क्या होगा, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल तेज प्रताप यादव की यह ‘प्रेम कहानी’ बिहार की सियासी हलचलों के बीच एक गर्म मुद्दा बन चुकी है।