Alia-Ranbir, Katrina-Vicky को गार्ड्स ने राम मंदिर में एंट्री करने से रोका! देखें वीडियो

बीता दिन हर एक भारतवासी के लिए बेहद खास था। 22 जनवरी 2024 को 500 सालों का इंतजार खत्म हो गया और रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो चुकी हैं। इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए कई बड़ी हस्तियां बीते दिन अयोध्या पहुंची थी।

मुकेश अंबानी से लेकर आधा बॉलीवुड कल अयोध्या में मौजूद था। वहीं, अब इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गार्ड्स बी-टाउन सेलेब्स को राम मंदिर में एंट्री करने से रोक रहे हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला…

https://www.instagram.com/reel/C2ZGEovsFKA/?igsh=dW1sbWM4NmhnZmpq

गॉर्ड्स ने नहीं करने दी एंट्री

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि राम मंदिर में मौजूद गार्ड्स आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ-विक्की कौशल, रोहित शेट्टी सहित कई सेलेब्स को अंदर जाने से रोक रहे हैं। बता दें कि गार्ड्स सितारों को गलत गेट से एंट्री करने से रोक रहे हैं और उन्हें सही रास्ता बता रहे हैं। वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। साथ ही फैंस गार्ड्स की खूब तारीफ कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/reel/C2aqf3sywlt/?igsh=em5hcnZtdndkYXpv

यूजर्स कर रहे गार्ड्स की तारीफ

एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि ये बहुत अच्छा किया। दूसरे यूजर ने लिखा कि यही है भारतीय संस्कार। तीसरे यूजर ने लिखा कि बहुत बढ़िया। इस तरह के कमेंट्स कर अब फैंस, गार्ड्स की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि बॉलीवुड के कई सितारों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण दिया गया था। हालांकि कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जो इस समारोह में नहीं जा सके। इस समारोह और ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने के लिए कई सेलेब्स मौजूद रहे।

https://www.instagram.com/reel/C2YhoSQKSOu/?igsh=ZGdjc3NkMnBzN3Bt

सेलेब्स शेयर कर रहे फोटोज और वीडियो

वहीं, अब सेलेब्स वापस लौट आए हैं और इस समारोह से भव्य तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। सेलेब्स अपने-अपने सोशल मीडिया पर इस ऐतिहासिक पल की फोटोज और वीडियो को कैप्शन सहित साझा कर रहे हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

CID के अभिजीत ने मनाई शादी की 25वीं सालगिरह, दूल्हा-दुल्हन बनकर वायरल हुए आदित्य श्रीवास्तव और पत्नी मानसी

Continue reading