अयोध्या राम मंदिर में लगा सोना का गेट, 1000 साल तक नहीं होगा खराब, फोटो हुआ वायरल

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होना है और 22 जनवरी 2024 को इसका भव्य उद्घाटन किया जाएगा. मंदिर का पहला फ्लोर बनकर तैयार हो चुका है और उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए तेजी से कम हो रहा है. पहले मंदिर के द्वार पर गरुड़, हनुमान जी और उल्लू की प्रतिमा लगाई गई तो वहीं अब राम मंदिर में गोल्डन गेट अर्थात सोने का गेट लगाया गया है. दावा किया जा रहा है कि यह गेट 1000 साल तक खराब नहीं होगा. मंदिर में टोटल 14 स्वर्ण के दरवाजे लगेंगे जिसमें से आज पहला दरवाजा लगाया गया है।

मंदिर में लगने वाले सभी स्वर्ण दरवाजे हैदराबाद के अनुराधा टिम्बर इंटरनेशनल कंपनी से आए हैं. कंपनी के मालिक शरद बाबू ने कहा कि दरवाजे इतनी मजबूत लकड़ी से बनाए गए हैं कि वह 1000 साल तक नहीं खराब होंगे।

शरद बाबू ने बताया कि इन दरवाजों को नागर शैली में बनाया गया है. उन्होंने कहा कि बड़े मंदिरों के दरवाजे बनाने का उनका पुराना अनुभव है. इसी के आधार पर उनके कारीगरों ने बेहद ही बारीक तरीके से लकड़ी पर कलाकृतियों को आकार दिया है।

स्वर्ण जड़ित दरवाजे शरद बाबू ने बताया कि राम मंदिर में लगाने के लिए 14 स्वर्ण जड़ित दरवाजे सोमवार को रामनगरी पहुंच गए. जिन्हें मंदिर परिसर में सीसी टीवी कैमरे और कड़ी सुरक्षा में रखा गया है. इन दरवाजों को 15 जनवरी से लगाने का काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि सभी काम प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पूरे कर लिया जाएगा।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

सात फेरे के 20 मिनट बाद टूटा रिश्ता: विदाई के बाद ससुराल पहुंचते ही दुल्हन ने साथ रहने से किया इनकार

Share देवरिया (उ.प्र.)—सात जन्मों का साथ निभाने का वादा कुछ ही मिनटों में टूट गया। शादी के बाद जब दुल्हन विदाई लेकर ससुराल पहुंची, तो चेहरा दिखाई की रस्म के…

Continue reading
अयोध्या में तैयार श्रीराम मंदिर, 25 नवंबर को फहराया जाएगा ध्वज — नया युग, नई चेतना की शुरुआत

Share अयोध्या: वह ऐतिहासिक क्षण अब बहुत करीब है जिसका इंतजार देशभर के करोड़ों लोगों ने पीढ़ियों से किया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने घोषणा की है कि…

Continue reading