Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के जीरोमाइल में रेस्टोरेंट के बाहर युवक को मारी गोली

ByKumar Aditya

जनवरी 1, 2024
Firing Voice Of Bihar

भागलपुर में नववर्ष के स्वागत के लिए जगह जगह जश्न की तैयारी के बीच बरारी जीरोमाइल इलाके में एक रेस्तरां के बाहर रविवार की रात गोली चल गई। इसमें बरारी इलाके के रघुवंश कुमार नामक एक युवक को गोली लगी है जिसे इलाज के लिए आनन फानन में मायागंज अस्पताल लाया गया है। उसके कमर में गोली लगी है। रघुवंश इंटर का छात्र है।

 

अस्पताल में रघुवंश ने बताया कि उसका घर बरारी में आईटीआई कालेज के पीछे के मोहल्ले में है। रात में वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाने निकला था। जीरोमाइल-विक्रमशिला सेतु के एप्रोच रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर अपनी बाइक लगा रहा था कि इसी दौरान किसी ने पीछे से गोली मार दी। गोली किसने मारी और किस कारण से मारी, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। रघुवंश के पिता के नाम स्वर्गीय अरसन यादव है। अस्पताल पहुंची उसकी बहन प्रीति ने बताया कि रघुवंश घर में बिना कुछ बताए रात में अपने दोस्तों के साथ निकला था। बाद में सूचना मिली कि गोली लग गई है। तब जाकर अस्पताल लेकर आए हैं। बता दें कि यह रेस्तरां एक दबंग नेता के परिवार का है और कई बार यहां कुछ न कुछ घटनाएं होती रही है।