शेयर बाजार में 7 दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 132 अंक टूटकर बंद; पढ़े पूरी रिपोर्ट

घरेलू शेयर बाजार में लगातार सात दिनों की तेजी का सिलसिला गुरुवार को थम गया। मार्केट के दोनों इंडेक्स की बढ़त पर ब्रेक लग गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स 132.04 अंक लुढ़ककर 69521.69 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36.55 अंक टूटकर आखिर में 20901.15 के लेवल पर कारोबार कर बंद हुआ। मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, क्रूड ऑयल की कीमत में तेज कटौती से पेंट और एविएशन स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली। पिडिलाइट, इंडिगो, आईओसी और एशियन पेंट्स के शेयर में उछाल देखने को मिला।

बाजार में आज का उतार-चढ़ाव

खबर के मुताबिक, निफ्टी 50 गुरुवार को 20,937.70 के पिछले बंद लेवल के मुकाबले 20,932.40 पर खुला और अपने इंट्राडे हाई और लो क्रमशः 20,941.25 और 20,850.80 को छू गया। इसी तरह, सेंसेक्स 69,653.73 के पिछले बंद के मुकाबले 69,694.15 पर खुला और अपने इंट्राडे हाई और लो क्रमशः 69,695.33 और 69,320.53 को टच कर गया। 30 शेयरों वाला सूचकांक आज 0.19 प्रतिशत कमजोर होकर बंद हुआ।

मौद्रिक नीति समिति के फैसले पर अब बाजार का होगा फोकस

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच चुनिंदा दिग्गज शेयरों में मुनाफावसूली के चलते घरेलू मार्केट आज धराशाई हो गया। बाजार का फोकस अब भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और यूएस फेड के मौद्रिक नीति परिणामों पर केंद्रित हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय मीटिंग बुधवार से चल रही है और इसका परिणाम शुक्रवार, 8 दिसंबर को आने वाला है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व अगले सप्ताह बुधवार, 13 दिसंबर को अपने नीति परिणाम की घोषणा करने के लिए तैयार है।

कई बार डाउनग्रेड और कीमतों में कटौती के बाद पेटीएम के शेयरों में आज 18.66 प्रतिशत की गिरावट आई। स्टॉक के लिए लिस्टिंग के बाद से सबसे खराब दिन था। भारती एयरटेल और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयरों में ब्लॉक डील के जरिए बदलाव हुआ।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार बजट में सबसे बड़ा आवंटन स्वास्थ्य को, लेकिन जमीनी तस्वीर डराने वाली — बेतिया और समस्तीपुर से दो तस्वीरों ने खोली पोल

Continue reading
सभी 8053 पंचायतों को बड़ा तोहफा: बिहार में बनेगा नया पंचायत भवन, मिनी सेक्रेटेरियट की तर्ज पर सुविधाएं

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *