राजगीर मकर मेला को मिला राज्यकीय मेला का दर्जा – 14 से 20 जनवरी तक ऐतिहासिक नगरी राजगीर में होगा आयोजन

नालंदा/राजगीर। बिहार सरकार ने ऐतिहासिक राजगीर मकर मेला को राज्यकीय मेला का दर्जा दे दिया है। मकर संक्रांति के अवसर पर यह मेला 14 जनवरी से 20 जनवरी तक राजगीर में आयोजित होगा। मेले को सफल और सुव्यवस्थित बनाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसको लेकर नालंदा डीएम कुंदन कुमार और एसपी भारत सोनी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

देशभर से पहुंचते हैं श्रद्धालु

बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था और सुचारु यातायात पर विशेष जोर दिया गया। मकर मेले के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों श्रद्धालु राजगीर पहुंचते हैं। श्रद्धालु ब्रह्म कुंड सहित विभिन्न पवित्र कुंडों में स्नान कर पूजा-अर्चना करते हैं और इसके बाद राजगीर के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करते हैं।

खेल, संस्कृति और प्रदर्शनी होंगे आकर्षण

मकर मेला के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताएं और प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें पतंग प्रतियोगिता, दंगल, कबड्डी, फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, कृषि उत्पाद प्रदर्शनी, दुधारू पशु प्रदर्शनी और पालकी सज्जा जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।

राजगीर मकर मेला 2026 का कार्यक्रम

कार्यक्रम स्थान तिथि
मकर मेला उद्घाटन मेला थाना परिसर 14 जनवरी
कृषि मेला / विभागीय स्टॉल मेला थाना परिसर 14 जनवरी
पतंग प्रदर्शनी मेला थाना परिसर 14 जनवरी
महाआरती ब्रह्म कुंड 15 जनवरी
संत समागम यात्रा राम जानकी मंदिर से कुंड तक 15 जनवरी
दंगल प्रतियोगिता धुनिवर से पूरब 15-16 जनवरी
फुटबॉल/क्रिकेट प्रतियोगिता स्टेट गेस्ट हाउस मैदान 15-18 जनवरी
वॉलीबॉल प्रतियोगिता स्टेट गेस्ट हाउस मैदान 16 जनवरी
विख्यात कलाकारों की प्रस्तुति मेला थाना परिसर 16 जनवरी
कबड्डी प्रतियोगिता स्टेट गेस्ट हाउस मैदान 17 जनवरी
क्विज / वाद-विवाद मेला थाना परिसर 17 जनवरी
एथलेटिक्स प्रतियोगिता स्टेट गेस्ट हाउस मैदान 18 जनवरी
पतंग प्रतियोगिता स्टेट गेस्ट हाउस 18 जनवरी
टमटम / पालकी सज्जा मेला थाना परिसर 19 जनवरी
पशु व कृषि प्रदर्शनी / नुक्कड़ नाटक मेला थाना परिसर 20 जनवरी
कार्यक्रम समापन मेला थाना परिसर 20 जनवरी

श्रद्धालुओं की सुविधा पर विशेष ध्यान

डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि मेला अवधि के दौरान सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, स्वच्छता, पेयजल, बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं की समुचित व्यवस्था की जाएगी। सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

कुंदन कुमार, डीएम नालंदा:
“सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि मेला के दौरान आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।”

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश

एसपी भारत सोनी ने बताया कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, महिला पुलिस, दंडाधिकारी और स्वयंसेवकों की तैनाती की जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के जरिए भीड़ पर नजर रखी जाएगी।

भारत सोनी, एसपी नालंदा:
“यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग और पार्किंग स्थल तय किए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस और मेडिकल कैंप की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।”

1959 से चली आ रही है परंपरा

राजगीर मकर मेला की शुरुआत वर्ष 1959 में हुई थी। इसका उद्घाटन बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह ने किया था। तब से हर साल मकर संक्रांति के अवसर पर यह मेला आयोजित किया जाता है, जो अब राज्यकीय दर्जा मिलने के बाद और भी भव्य रूप में आयोजित होगा।


 

  • Related Posts

    मुजफ्फरपुर में ऑनर किलिंग: पिता ने दामाद की गोली मारकर की हत्या 

    Share मुजफ्फरपुर। जिले के सिवाईपट्टी…

    Continue reading
    पटना हाईकोर्ट ने नाबालिग की अवैध गिरफ्तारी पर राज्य सरकार को दिया 5 लाख रुपये मुआवजे का आदेश

    Share पटना। पटना हाईकोर्ट ने…

    Continue reading