Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना में EOU की बड़ी कार्रवाई, खाद्य निगम के सहायक प्रबंधक के दो ठिकानों पर रेड

ByRajkumar Raju

अक्टूबर 13, 2023
eou patna 1

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना और बेतिया से निकलकर सामने आ रही है जहां आर्थिक अपराध इकाई की रेड पड़ी है। खाद्य निगम के सहायक प्रबंधक के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की रेड मारी है। मिली जानकारी के अनुसार, खाद्य निगम के सहायक प्रबंधक शिशिर कुमार वर्मा के पटना और बिटिया के आवास पर छापेमारी हुई है। इसके अलावा इनके  कार्यालय में भी छापेमारी की गई है। इनके खिलाफ आय से  अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया।

बताया जा रहा कि, खाद निगम के सहायक प्रबंधक शिशिर कुमार वर्मा के ऊपर 101%अधिक संपत्ति रखने का मामला सामने आया इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई ने आज उनके ठिकानों पर छापेमारी की है। बिहार राज्य खाद्य निगम के विरूद्ध आर्थिक अपराध थाना कांड सं0-14 / 2023, दिनांक 12.10.2023, धारा- 13(2) सह पठित 13(1) (B) भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम 1988 ( यथा संशोधित 2018) दर्ज किया गया है।

वर्मा ने बिहार राज्य खाद्य निगम में कार्यरत रहते हुए अर्जित आय के स्रोत से 45,71,967/- रुपये की परिसम्पत्ति अप्रत्यानुपातिक धनार्जन के द्वारा अर्जित की जो उनकी ज्ञात आय से 101.6 प्रतिशत अधिक है। विशेष न्यायालय निगरानी, पटना से प्राप्त सर्च वारंट के आधार पर उनके पटना स्थित कार्यालय एवं पटना तथा बेतिया के आवासीय परिसर में छापामारी की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *