खगड़िया, बिहार:बिहार के खगड़िया जिले के खुटहा गांव में उस समय मातम पसर गया जब गांव के ही रहने वाले एयरफोर्स के जवान कुणाल कुमार (27 वर्ष) की दर्दनाक मौत ट्रेन हादसे में हो गई। यह हादसा शुक्रवार को बरौनी-कटिहार रेलखंड के गौछारी स्टेशन पर हुआ, जब वह ड्यूटी से लौटकर घर आ रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, 85653 जम्मू-तवी अमरनाथ एक्सप्रेस से सफर कर रहे कुणाल जैसे ही ट्रेन से उतरने लगे, पैर फिसल गया और वह ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच गिर पड़े। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
हाल ही में हुई थी शादी
कुणाल की शादी 7 मई को धूमधाम से हुई थी। परिवार, रिश्तेदार और गांववालों के बीच यह एक खुशी का अवसर था। शादी के बाद 12 मई को वह ड्यूटी पर लौट गए थे और छुट्टी लेकर गुरुवार को घर वापस आ रहे थे। पत्नी के साथ समय बिताने और कहीं घूमने का प्लान था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
ऑपरेशन ‘सिंदूर’ से लौट रहे थे
कुणाल गाजियाबाद स्थित एयरफोर्स स्टेशन में टेक्नीशियन के पद पर 2018 से कार्यरत थे। वे हाल ही में ऑपरेशन ‘सिंदूर’ में शामिल हुए थे। ड्यूटी खत्म करने के बाद उन्होंने फ्लाइट से बागडोगरा तक यात्रा की और फिर एनजीपी से अमरनाथ एक्सप्रेस पकड़कर घर लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। एयरफोर्स की ओर से भी इस हादसे की पुष्टि की गई है।
परिवार का इकलौता बेटा था कुणाल
कुणाल के पिता रामविलास साह, जो पेशे से किसान हैं, ने बताया कि बेटा बेहद खुश था। नई-नई शादी हुई थी और जीवन की नई शुरुआत करने जा रहा था। मगर एक छोटी सी चूक ने पूरे परिवार को उजाड़ दिया। कुणाल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। बेटे की असामयिक मृत्यु से माँ-बाप पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
गांव में भी शोक की लहर है। लोग विश्वास नहीं कर पा रहे कि जिसकी शादी में पूरा गांव शरीक हुआ था, उसकी विदाई इस तरह होगी। अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है और परिवार को सैन्य सम्मान के साथ शव सौंपे जाने की प्रक्रिया जारी है।