Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पाकिस्तान को सता रहा है खौफ, अहमदाबाद में चलता है टीम इंडिया का रौब, रोहित की सेना तैयार

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 12, 2023
GridArt 20231012 145458772

भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए रोहित शर्मा की सेना अहमदाबाद के लिए रवाना हो गई है। यह मुकाबला काफी हाईवोल्टेज होने वाला है। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के लिए सिर्फ भारत के फैंस नहीं, बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इंतजार किया करते हैं। आखिरकार वो पल आ गया है, जब लोगों को सबसे रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेगा।

रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

यह मैच 14 अक्टूबर को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसको लेकर फैंस से लेकर बीसीसीआई और आईसीसी ने भी खास तैयारियां कर रखी है। 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मुकाबले को देखने के लिए अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और सचिन शामिल भी शामिल होने वाले हैं। वहीं, अपनी आवाज से लोगों के रूह कंपा देने वाले सिंगर अरिजीत सिंह भी स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आएंगे।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *