सहरसा में गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदाता जागरूकता अभियान तेज, लोगों से की मतदान की अपील

सहरसा | 3 नवंबर 2025: लोकतंत्र के महापर्व बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो (सी.बी.सी.), पटना एवं स्वीप कोषांग, सहरसा द्वारा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में लगातार गीत, संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

रविवार को इस क्रम में सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र के विशनपुर गांव में एक रंगारंग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना से पंजीकृत सांस्कृतिक दल “लोग रंग मधुबनी” के कलाकारों ने मनमोहक गीत, संगीत और नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया।


कलाकारों ने गीतों से दिया संदेश – “मतदान है अधिकार, इसे जरूर निभाएं”

सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को 6 नवंबर को अपने-अपने मतदान केंद्र पर अवश्य मतदान करने की अपील की।
नुक्कड़ नाटक के दौरान कलाकारों ने बताया कि लोकतंत्र तभी सशक्त होगा जब हर नागरिक अपनी भागीदारी निभाएगा।

टीम लीडर जटाधर पासवान ने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि हर नागरिक का संवैधानिक कर्तव्य है।
कार्यक्रम में कलाकार नंद कुमार, रीति प्रिया, चंदन कुमार और गणेश कुमार ने भी प्रस्तुति देकर लोगों को प्रेरित किया।


मतदान के लिए वोटर कार्ड जरूरी नहीं, फोटोयुक्त पहचान पत्र से भी कर सकेंगे मतदान

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मतदाताओं को यह भी बताया गया कि जिन मतदाताओं के पास मतदाता पहचान पत्र (EPIC) नहीं है, वे भी यदि मतदाता सूची में नाम दर्ज है तो फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे —
आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक/पोस्ट ऑफिस पासबुक, या मनरेगा जॉब कार्ड
में से कोई एक लेकर मतदान कर सकते हैं।


जागरूकता का निरंतर अभियान

जिला प्रशासन एवं स्वीप टीम की ओर से बताया गया कि ऐसे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे हैं ताकि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रह जाए।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading