WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251103 WA0007

सारण | 3 नवंबर 2025:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान से पहले मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो (सी.बी.सी.), पटना एवं स्वीप कोषांग, सारण द्वारा जिले में पाँच दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

यह अभियान 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक जिले के मांझी, एकमा और बनियापुर विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित किया जा रहा है।


चौथे दिन तीन विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित हुआ रंगारंग कार्यक्रम

रविवार, 2 नवंबर 2025 को अभियान के चौथे दिन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में गीत, संगीत, नुक्कड़ नाटक और जादू कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

  • 115 बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के बंगाली पट्टी में
    “द स्ट्रगलर, पटना” सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने मनमोहक गीत और नाटक प्रस्तुत किया।
  • 113 एकमा विधानसभा क्षेत्र के हंसराजपुर में
    “सम्राट मैजिक, पटना” दल के कलाकारों ने जादू और संगीत के माध्यम से लोगों को मतदान का महत्व समझाया।
  • 114 मांझी विधानसभा क्षेत्र के घोरघाट में
    “नव सर्वोदय समाज कल्याण संस्थान, सारण” के कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर मतदाताओं को जागरूक किया।

तीनों स्थानों पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग मौजूद रहे और कलाकारों की प्रस्तुति का आनंद लिया।


“हर वोट की कीमत समझें, मतदान जरूर करें” – कलाकारों का संदेश

सांस्कृतिक दलों के कलाकारों ने गीत और संवादों के माध्यम से जनता को समझाया कि लोकतंत्र में एक-एक वोट की अहम भूमिका होती है।
उन्होंने विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले युवाओं, महिलाओं और दिव्यांगजनों से आग्रह किया कि 6 नवंबर को अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान अवश्य करें।

कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने दर्शकों के सवाल —
“हम मतदान क्यों करें?”, “एक वोट से क्या फर्क पड़ेगा?” —
का जवाब देते हुए कहा कि “एक वोट सिर्फ अधिकार नहीं, बल्कि आने वाले पांच वर्षों के विकास की दिशा तय करता है।”


वोटर कार्ड न होने पर भी कर सकते हैं मतदान

कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों और कलाकारों ने बताया कि अगर किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज है, लेकिन उनके पास वोटर आईडी कार्ड (EPIC) नहीं है, तो वे फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे —
आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड आदि दिखाकर मतदान कर सकते हैं।


स्थानीय लोगों ने दिखाई उत्सुकता

घोरघाट, हंसराजपुर और बंगाली पट्टी में आयोजित कार्यक्रमों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।
कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय युवाओं ने भी मतदान को लेकर अपने अनुभव साझा किए और अभियान को सराहा।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें