कटिहार | कटिहार जिले के कदुआ थाना क्षेत्र के सागरत गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 55 वर्षीय राजू श्रीवास्तव, पिता स्वर्गीय विष्णुदेव श्रीवास्तव, निवासी ग्राम सागरत, थाना कदुआ, जिला कटिहार के रूप में की गई है।
टहलने निकले थे घर से, लौटते वक्त हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, राजू श्रीवास्तव रोजाना की तरह सुबह टहलने के लिए घर से चौक की ओर गए थे। लौटते समय एक अनियंत्रित वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजन आनन-फानन में घायल को कटिहार सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया।
इलाज के दौरान तड़के हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
भागलपुर मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान तड़के राजू श्रीवास्तव की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया।
बताया जाता है कि राजू श्रीवास्तव ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अनियंत्रित वाहन की तलाश शुरू कर दी है।


