जेपी नड्डा बोले – बिहार विकास की राह पर, जनता अब जंगलराज नहीं लौटने देगी

बिक्रम, पटना।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार अब विकास की पटरी पर मजबूती से आगे बढ़ रहा है। राज्य की जनता लालू-राबड़ी के जंगलराज वाले दिनों में कभी लौटना नहीं चाहती। एनडीए की सरकार ने बीते दो दशकों में बिहार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।

एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में शुक्रवार शाम बिक्रम के पार्वती उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार ने प्रदेश को खुशहाली की दिशा में अग्रसर किया है।
उन्होंने कहा, “बिहार के लोग अब उस अंधकार युग में लौटने वाले नहीं हैं, जब भय, भ्रष्टाचार और अपराध का बोलबाला था।”

नड्डा ने कहा कि आरजेडी का मतलब ‘रंगदारी, जंगलराज और दादागिरी’ बन गया है। लालू-राबड़ी शासनकाल में बिहार अपहरण उद्योग के नाम से बदनाम था। डॉक्टर, इंजीनियर और उद्योगपति भयवश राज्य छोड़ने को मजबूर थे। उन्होंने कहा कि उस दौर में अपराधियों की समानांतर सत्ता चल रही थी, जबकि आज कानून का राज स्थापित है।

सभा को लोजपा (रामविलास) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिक्रम और मनेर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए एनडीए प्रत्याशियों की जीत जरूरी है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading