WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20250820 234632

भागलपुर।शहर में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए गुरुवार की सुबह बदमाशों ने पुलिस लाइन और एसएसपी आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर शिक्षिका से हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना को 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी तिलकामांझी थाने की पुलिस अब तक अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस लाइन में पदस्थापित शिक्षिका आभा कुमारी गुरुवार सुबह करीब 5:45 बजे रिक्शे से तिलकामांझी लॉ कॉलेज जा रही थीं। इसी दौरान दो बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और पता पूछने के बहाने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने हथियार दिखाकर उनकी सोने की चेन, अंगूठी, बैग और मोबाइल फोन छीन लिया और लालबाग की दिशा में फरार हो गए।

हल्ला सुनकर आसपास के लोग जुटे, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। शिक्षिका ने बताया कि घटना की सूचना तुरंत तिलकामांझी थानाध्यक्ष को दी गई, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना जिस जगह हुई, वह शहर के सबसे सुरक्षित इलाकों में से एक माना जाता है, जहां दिन-रात पुलिस की आवाजाही रहती है। ऐसे में इस तरह की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें