WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20251101 111455

पटना, 1 नवंबर।मोंथा चक्रवात का असर अब पूरे बिहार में साफ दिखने लगा है। राज्य में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी आंधी और बारिश का दौर जारी रहा। मौसम की इस मार से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। तेज हवाओं और लगातार बारिश के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी सहित कई शीर्ष नेताओं की 23 चुनावी सभाएं रद्द करनी पड़ीं। कई नेताओं ने निर्धारित सभाओं को मोबाइल और वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया।

धान और खरीफ फसलों को भारी नुकसान
तेज हवा और लगातार बारिश के कारण राज्य के कई जिलों में धान समेत खरीफ फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को 26 जिलों में औसतन 29.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। भागलपुर में 24 घंटे में 21.5 मिलीमीटर वर्षा हुई। दक्षिणी इलाकों में जलजमाव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई बाजारों और कॉलोनियों में भी पानी भर गया।

बिजली व्यवस्था पर भी पड़ा असर
लगातार बारिश और हवा की वजह से शहर के चार फीडरों में ट्रिपिंग हो गई, जिससे कई इलाकों में घंटों बिजली बाधित रही। शाहकुंड और सुल्तानगंज में तेज हवा के कारण धान की लंबी फसल खेतों में गिर गई। बांका में भी पिछले दो दिनों से मौसम पूरी तरह बदल चुका है। लगातार बारिश से वहां की धान की फसल को भारी क्षति हुई है।

शनिवार तक रहेगा खराब मौसम, रविवार से राहत
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में गरज और तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जिले में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। रविवार से मौसम धीरे-धीरे साफ होने लगेगा।

तापमान में हल्का सुधार, सुबह-शाम रहेगी ठंडक
मौसम विभाग का कहना है कि रविवार से अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी, हालांकि न्यूनतम तापमान में अगले पांच दिनों तक खास बदलाव नहीं होगा। इसके चलते सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का एहसास बढ़ जाएगा।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें