एनडीए का घोषणा पत्र 26 सेकेंड में जारी, तेजस्वी यादव बोले – यह ‘संकल्प पत्र’ नहीं, ‘माफी पत्र’ है

पटना, 1 नवंबर।बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए के घोषणा पत्र पर अब सियासी घमासान तेज हो गया है। महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए पर तीखा हमला बोला।

तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा, “इतिहास में पहली बार किसी गठबंधन ने सिर्फ 26 सेकेंड में घोषणा पत्र जारी किया है। यह संकल्प पत्र नहीं, बल्कि बिहार की 14 करोड़ जनता के लिए माफी पत्र है। बीस साल से ये लोग सिर्फ झूठ, धोखा और जुमले परोस रहे हैं।”

‘मुख्यमंत्री को पता ही नहीं कि मैनिफेस्टो में क्या है’
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि एनडीए के मुखिया को खुद नहीं पता कि उनके घोषणा पत्र में क्या लिखा है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री को बोलने से रोकने के लिए कार्यक्रम को जल्दी खत्म कर दिया गया। उन्हें अपने ही घोषणापत्र की जानकारी नहीं है।”

‘हर बार नया वादा, पुराना भूला देते हैं’
तेजस्वी ने एनडीए पर तीखा व्यंग्य करते हुए कहा, “हर बार इनका नया घोषणा पत्र आता है और पुरानी घोषणाएं पूछती हैं — भैया हमारा क्या हुआ?” उन्होंने कहा कि एनडीए ने हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा तो किया, लेकिन जहां कॉलेज बने हैं, वहां डॉक्टर नहीं हैं। इलाज ठप पड़ा है।

‘20 साल बाद जूनियर केजी वाला मैनिफेस्टो’
महागठबंधन नेता ने कहा, “बीस साल के शासन के बाद ये जूनियर केजी वाला मैनिफेस्टो लेकर आए हैं। स्कूलों के कायाकल्प की बात करते हैं, यानी बीस साल में वो भी नहीं कर पाए। अब हर जिले में फैक्ट्री लगाने का वादा कर रहे हैं, तो अब तक क्या कर रहे थे? सिर्फ नकल।”

तेजस्वी ने सवाल उठाया कि एनडीए जिन योजनाओं की घोषणा कर रहा है, उसके लिए धन कहां से लाएगा। उन्होंने कहा कि एनडीए अब जनता को हिसाब दे कि बीस साल में बिहार को क्या दिया।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading