WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251101 WA0013

भागलपुर।गंगा के बढ़ते कटाव से भागलपुर जिले के सबौर प्रखंड क्षेत्र में एक बार फिर तबाही का मंजर देखने को मिला। शुक्रवार की देर शाम इंग्लिश फरका पंचायत के वार्ड नंबर 3, महंत बाबा स्थान के पास लगभग 50 फीट लंबी ग्रामीण सड़क और करीब एक बीघा उपजाऊ जमीन गंगा में समा गई।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थान पर कटाव हुआ है, वहां पहले गंगा कटाव रोधी कार्य कराया गया था। लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण बालू भरी पॉकेट की बोरियां बह गईं, जिससे कटाव का खतरा लगातार बना हुआ था।

कटाव रोधी कार्य हुआ बेअसर
फरका पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल ने बताया कि कुछ समय पूर्व जल संसाधन विभाग द्वारा गंगा कटाव रोधी कार्य कराया गया था, लेकिन बोरियां बह जाने के बाद से ही कटाव का खतरा मंडरा रहा था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम अचानक मिट्टी खिसकनी शुरू हुई और कुछ ही घंटों में सड़क और खेत का हिस्सा नदी में समा गया।

प्रशासन हरकत में, सीओ करेंगे स्थल निरीक्षण
सबौर के अंचलाधिकारी सौरभ कुमार ने कहा कि ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद फ्लड फाइटिंग विभाग को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि “शनिवार को हम स्वयं कटाव स्थल का निरीक्षण करेंगे और स्थिति का आकलन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

गौरतलब है कि सबौर क्षेत्र हर वर्ष गंगा के कटाव से प्रभावित रहता है। इस बार मानसून के बाद जलस्तर में कमी आने के बावजूद नदी का रुख एक बार फिर ग्रामीण बस्तियों की ओर बढ़ने लगा है, जिससे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें