सारण, 18 अक्टूबर 2025।बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला है। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान लोजपा (रामविलास) की प्रत्याशी और भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री सीमा सिंह समेत चार उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए हैं।
निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार, नामांकन पत्रों में कागजी कमी और तकनीकी त्रुटियां पाए जाने के कारण यह कार्रवाई की गई। जिन प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हुए हैं, उनमें लोजपा (रामविलास) की सीमा सिंह, निर्दलीय अल्ताफ आलम राजू, बसपा के आदित्य कुमार और निर्दलीय विशाल कुमार शामिल हैं।
इन नामों के बाहर हो जाने से क्षेत्र का चुनावी समीकरण पूरी तरह बदल गया है। खासकर एनडीए खेमे में इसे बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि सीमा सिंह को मढ़ौरा में एक सशक्त उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा था।
स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अब यह सीट मुख्य रूप से राजद और जनसुराज के बीच सीधी टक्कर की ओर जाती दिख रही है। राजद प्रत्याशी जितेंद्र कुमार राय, जो मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री हैं, अब इस सीट पर बढ़त की स्थिति में माने जा रहे हैं।
वहीं, जदयू के बागी नेता अल्ताफ आलम राजू का नामांकन भी रद्द हो गया है। वे पिछली बार जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं और इस बार बागी प्रत्याशी के रूप में मैदान में थे। निर्वाचन कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि सभी नामांकन नियमित जांच प्रक्रिया के तहत रद्द किए गए हैं और किसी भी प्रकार की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई नहीं हुई है।
भोजपुरी सिनेमा से राजनीति तक — सीमा सिंह की नई पारी अधूरी
सारण जिले के मढ़ौरा से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रत्याशी सीमा सिंह भोजपुरी फिल्म जगत की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने राजनीति में उतरकर नई पारी की शुरुआत की थी, लेकिन नामांकन रद्द होने के बाद फिलहाल उनकी चुनावी यात्रा थम गई है।
चुनावी शपथपत्र के अनुसार, सीमा सिंह 9वीं पास हैं। उन्होंने वर्ष 1999 में ठाणे (महाराष्ट्र) स्थित द रेम हेगर हिंडे हाई स्कूल, डोंबिवली (पूर्व) से 9वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उन्होंने अपने नामांकन के दौरान शैक्षणिक योग्यता और संपत्ति का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया था, जिसने मतदाताओं का ध्यान खींचा था।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सीमा सिंह आने वाले दिनों में चुनावी मैदान में किसी अन्य भूमिका में दिखाई देती हैं या नहीं।


