पटना | भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद और उनके सहयोगी दल अब “जनता को गुमराह करने में जुटे हैं”।
मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी दोनों पर व्यंग्य करते हुए कहा कि “अब यह महागठबंधन नहीं, महाठगबंधन बन चुका है।”
“महाठगबंधन बन चुका है महागठबंधन” – मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने कहा —
“अब यह महागठबंधन नहीं, महाठगबंधन बन चुका है। हमारे गठबंधन के पास 56 इंच का सीना है, उनके पास 56 इंच की जीभ है — जो मन में आए बोल देते हैं।”
उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता अभी तक सीट शेयरिंग तक तय नहीं कर पाए, फिर भी “जनता को भ्रमित करने में लगे हैं।”
“राजद नौकरी देने नहीं, जमीन लेने में माहिर है”
राजद के “हर परिवार को नौकरी” वाले वादे पर सवाल उठाते हुए मनोज तिवारी ने कहा —
“जो लोग अपने पटिदारी से जमीन लेकर नौकरी दे रहे हैं, वो दूसरों को नौकरी कैसे देंगे?
राजद का इतिहास नौकरी देने का नहीं, नौकरी छीनने और जमीन हड़पने का रहा है।”
उन्होंने आगे कहा कि “राजद जिसे नौकरी देगी, उसकी जमीन भी ले लेगी।”
खेसारी लाल यादव को दी चेतावनी और शुभकामनाएं
छपरा सीट से राजद के टिकट पर खेसारी लाल यादव के उतरने पर भी मनोज तिवारी ने प्रतिक्रिया दी।
“खेसारी लाल अच्छे कलाकार और अच्छे इंसान हैं। कल तक भाजपा के लिए प्रचार कर रहे थे, आज राजद के टिकट पर लड़ रहे हैं।
मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन उन्हें जल्द एहसास हो जाएगा कि वे गलत पार्टी में चले गए हैं।”
मनोज तिवारी ने खेसारी को “राजद के राजनीतिक खेल” से सावधान रहने की सलाह भी दी।
पृष्ठभूमि: खेसारी लाल यादव अब खुद मैदान में
गौरतलब है कि पहले राजद ने खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा यादव को छपरा से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उनके नामांकन में तकनीकी अड़चन आने के बाद अब खेसारी खुद मैदान में उतर गए हैं। राजद को उम्मीद है कि भोजपुरी स्टार की लोकप्रियता से पार्टी को युवा वोटरों का फायदा मिलेगा।