भागलपुर, 17 अक्टूबर 2025। भागलपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी रोहित पांडे ने शुक्रवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान एनडीए के सैकड़ों कार्यकर्ता, समर्थक और पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। शहर के विभिन्न इलाकों से कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों, जयकारों और एनडीए जिंदाबाद के नारों के साथ जुलूस की शक्ल में नामांकन स्थल तक पहुंचे।
नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए रोहित पांडे ने कहा कि भागलपुर की जनता का जो स्नेह और समर्थन उन्हें मिल रहा है, वह अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा — “यह सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि भागलपुर की जनता का चुनाव है। जनता ने मन बना लिया है कि इस बार एनडीए को भारी मतों से विजयी बनाना है। जनता का आशीर्वाद और विश्वास हमारे साथ है, और हम भागलपुर के विकास को नई दिशा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।”
रोहित पांडे ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग से बिहार में विकास की गति और तेज हुई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भागलपुर को शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के क्षेत्र में एक नया मॉडल बनाया जाएगा।
नामांकन यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष, जदयू और हम पार्टी के कई स्थानीय नेता भी शामिल रहे। पूरा माहौल उत्साह और जोश से भर गया। जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने पांडे का फूल-मालाओं से स्वागत किया। सड़कें “फिर एक बार मोदी सरकार” और “भागलपुर बोले, एनडीए फिर से” के नारों से गूंज उठीं।
स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, रोहित पांडे का नामांकन एनडीए के लिए मनोबल बढ़ाने वाला साबित हुआ है, और इस बार भागलपुर में मुकाबला और भी रोचक होने की उम्मीद है।


