WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20251017 191820997 scaled

अररिया: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में टिकट को लेकर बीजेपी में अररिया जिले से सियासी हलचल तेज हो गई है। पार्टी से टिकट न मिलने के बाद अररिया के वरिष्ठ नेता पंडित अजय झा ने नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उनके इस विरोध में पत्नी संजू झा ने भी कड़ा रुख अपनाया और निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।

संजू झा ने कहा, “नरपतगंज हमारा क्षेत्र है, मेरा मायका और ससुराल दोनों यहीं हैं। मेरे अपने लोग यहां हैं, इसलिए मैं यहीं से चुनाव लड़ूंगी। अपने पति के सम्मान के लिए अब मैं निर्दलीय मैदान में उतर रही हूं।”


जातिवाद का आरोप

संजू झा ने बीजेपी पर जातिगत भेदभाव का आरोप लगाया। उनका कहना है कि पार्टी ने नरपतगंज को यादव और फारबिसगंज को बनिया सीट घोषित कर दिया, जबकि लंबे समय तक पार्टी की सेवा करने वाले ब्राह्मण नेताओं को टिकट नहीं मिला। उन्होंने सवाल उठाया, “ऐसे में ब्राह्मण नेता कहां जाएं?”


आत्महत्या की कोशिश

भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अजय झा ने टिकट वंचित होने से निराश होकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस खबर के फैलने पर उनके घर पर परिजन और समर्थकों की भीड़ जमा हो गई।


नामांकन की घोषणा

बीजेपी से टिकट न मिलने और पार्टी नेतृत्व की तरफ से निराश होने के बाद, संजू झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह नरपतगंज विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें