भागलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा का भव्य स्वागत, जनता की सेवा के लिए फिर से मैदान में उतरने का किया ऐलान

कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से किया अभिनंदन, शहर में छाया उत्साह

भागलपुर, 17 अक्टूबर 2025: भागलपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा आज अपने पार्टी के सिंबल के साथ भागलपुर पहुंचे। जीरो माइल के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोशपूर्ण और भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया और उनका उत्साह बढ़ाया।


अजीत शर्मा का संदेश

इस मौके पर अजीत शर्मा ने कहा, “मैं पहले भी जनता की सेवा करता रहा हूँ और आगे भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से जनता की सेवा करता रहूंगा। जनता के आशीर्वाद से ही हम अपने क्षेत्र का विकास कर सकते हैं।” उन्होंने आगे बताया कि 18 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे

अजीत शर्मा ने भागलपुर के सभी शहरवासियों से अपील की कि नामांकन यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर उन्हें अपना आशीर्वाद दें।


इस भव्य स्वागत से स्पष्ट है कि कांग्रेस कार्यकर्ता और जनता दोनों ही अजीत शर्मा के समर्थन में जुटे हुए हैं, और भागलपुर में चुनावी हलचल अपने चरम पर पहुंच गई है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading