डीएम बोले – 44 हजार घंटे के लिए एक घंटे का मतदान जरूर करें
भागलपुर | 17 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर भागलपुर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के साथ-साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिले के विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह और नगर आयुक्त शुभम कुमार भी मौजूद रहे।
डीएम ने कहा – “44 हजार घंटे के लिए 1 घंटे का मतदान तो बनता है”
बैठक में डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सभी संस्थाओं से मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा –
“हम अपने जीवन में हर पांच साल पर एक बार मतदान करने का मौका पाते हैं। यह हमारा सबसे बड़ा लोकतांत्रिक अधिकार है। हम 5 वर्षों के लिए अपने प्रतिनिधि का चयन करते हैं, जो लगभग 44 हजार घंटे के बराबर होता है। क्या हम इतने लंबे समय के लिए सिर्फ 1 घंटे मतदान के लिए नहीं निकाल सकते? अगर आप मतदान नहीं करेंगे, तो 44 हजार घंटे तक आपको अफसोस रहेगा।”
डीएम ने कहा कि हर संस्थान को मतदान के प्रति नागरिकों को प्रेरित करना चाहिए। “स्वयं मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें,” उन्होंने कहा।
रसीद और पैकेट पर लिखा जाएगा संदेश
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिन संस्थानों द्वारा ग्राहकों को रसीदें दी जाती हैं, वे उस पर संदेश लिखवाएं –
“11 नवंबर को मतदान जरूर करें।”
“अपने मताधिकार का प्रयोग करना न भूलें।”
डीएम ने उदाहरण देते हुए कहा कि सुधा डेयरी अपने दुग्ध पैकेट पर यह संदेश अंकित करेगी, वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) अपने चिकित्सकों के प्रिस्क्रिप्शन पर यह संदेश लिखवाएगा।
बुजुर्गों के लिए विशेष सुविधा
डीएम ने बताया कि मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उनके लिए रैंप, बैठने की जगह, पुरुष एवं महिला शौचालय की व्यवस्था की गई है। साथ ही उन्हें प्राथमिकता के आधार पर मतदान कराया जाएगा।
संस्थानों को मिलेगा ‘स्वीप लोगो’
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान (SVEEP) का लोगो सभी संस्थानों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसे बस, ऑटो रिक्शा और अन्य वाहनों पर चिपकवाया जाएगा ताकि लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़े।
इन संस्थानों ने दी अपनी भागीदारी
बैठक में IMA, सुधा डेयरी, ऑटो सर्विस संगठन, बस सर्विस संगठन, बार एसोसिएशन, नागरिक विकास समिति, रोटरी क्लब, गांधी शांति परिषद, रेड क्रॉस, चेंबर ऑफ कॉमर्स, बिहार बंगाली समिति सहित कई संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
सभी ने अपने स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने और प्रशासन को सहयोग देने का आश्वासन दिया।
जिला प्रशासन का लक्ष्य – भागलपुर में मतदान प्रतिशत को ऐतिहासिक स्तर तक पहुंचाना।
मोतिहारी की तर्ज पर भागलपुर बनेगा मतदाता जागरूकता मॉडल जिला।


