मोतिहारी, 16 अक्टूबर 2025।पूर्वी चंपारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई त्वरित कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 8 हथियार (4 पिस्टल, 4 कट्टा), 8 मैगजीन, 142 जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन और 8870 रुपये नकद बरामद हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी जानकारी के अनुसार, 15 अक्टूबर को गुप्त सूचना मिली थी कि अजय सिंह उर्फ बघवा अवैध हथियार के साथ टाटा सफारी वाहन से चिरैया होते हुए अपने घर बरवा खुर्द जा रहा है। इस सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिकरहना एवं डीएसपी-सह-थानाध्यक्ष साइबर थाना के नेतृत्व में चिरैया थाना क्षेत्र में नाकेबंदी की गई। जांच के दौरान वाहन से तीन अपराधी — अजय सिंह उर्फ बघवा, मुन्ना कुमार और गुड्डू कुमार — गिरफ्तार किए गए।
अजय सिंह की निशानदेही पर कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के बरवा खुर्द में उसके घर से 1 पिस्टल, 1 कट्टा और 62 कारतूस बरामद किए गए। वहीं, एम.एस. कॉलेज, चांदमारी स्थित एक क्वार्टर से छापेमारी के दौरान विवेक सिंह नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 2 देशी कट्टा, 2 मैगजीन, 3 कारतूस और हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया गया।
इस मामले में चिरैया थाना कांड संख्या 450/25 के तहत आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
छापामारी दल में शामिल अधिकारी:
- उदय शंकर (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिकरहना)
- अभिनव परासर (डीएसपी-सह-थानाध्यक्ष, साइबर थाना)
- धनंजय कुमार निर्दोष (अंचल पुलिस निरीक्षक, ढाका)
- महेश कुमार (थानाध्यक्ष, चिरैया)
- खगेश नाथ झा, संजीवन पासवान, उत्तम, बृजभार राम, गौतम कुमार (चिरैया थाना)
- जिला आसूचना इकाई टीम, मोतिहारी एवं सशस्त्र बल।
मोतिहारी पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध हथियार गिरोहों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। पुलिस आपकी सेवा और सुरक्षा में सदैव तत्पर है।