भागलपुर, 16 अक्टूबर 2025।जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने दीप प्रज्वलन कर डीआरडीए सभागार, भागलपुर का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार, सभी अपर समाहर्ता एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि बहुत ही कम समय में सभागार का जिर्णोद्धार कार्य पूरा किया गया है। समाहरणालय परिसर में एक अतिरिक्त सभागार बनने से अब एक साथ दो बैठकें आयोजित करने में सुविधा होगी।
उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने उद्घाटन समारोह के दौरान सभागार के निर्माण कार्य एवं कार्यान्वयन एजेंसी से संबंधित जानकारी साझा की।


