पटना: बिहार की सियासत में हलचल के बीच बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस के दो गुटों में जमकर मारपीट और हंगामा हो गया। इस दौरान एयरपोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई। झड़प का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की गाड़ी पर तोड़फोड़ की कोशिश की गई।
विरोध के दौरान भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष बुधवार को दिल्ली से पटना पहुंचे थे। उनके साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। जैसे ही नेता एयरपोर्ट पहुंचे, वहां मौजूद विक्रम क्षेत्र से आए कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध शुरू कर दिया।
विरोध के दौरान दोनों गुटों के बीच तीखी बहस हुई, जो कुछ ही मिनटों में मारपीट में बदल गई। हंगामा इतना बढ़ गया कि प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी को रोककर तोड़फोड़ करने की कोशिश की गई।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग किया। इस झड़प में कई कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है। एयरपोर्ट परिसर में कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल रहा, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
कांग्रेस नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई
घटना के बाद कांग्रेस नेताओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है। वहीं पुलिस ने भी एयरपोर्ट परिसर में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।


