पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के नामांकन में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं, लेकिन महागठबंधन के भीतर सीटों को लेकर टकराव अभी भी बरकरार है। कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची लगभग तैयार कर ली है और पार्टी ने 60 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं। इसके अलावा 7 और सीटों पर विचार चल रहा है।
कांग्रेस ने विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी को भी सीधा संदेश दिया है कि अगर सीटों पर चर्चा करनी है तो राजद नेता तेजस्वी यादव से बात करें, कांग्रेस इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी।
कांग्रेस ने की चुनावी तैयारी पूरी
दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता मदन मोहन झा ने बताया कि पार्टी ने 60 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं, जिन पर अब आलाकमान की मुहर लगनी बाकी है।
उन्होंने कहा कि 5-7 अन्य सीटों पर भी पार्टी चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है, जिस पर अंतिम निर्णय जल्द होगा।
2-3 सीटों पर हो सकता है फेरबदल
मदन मोहन झा ने कहा कि राजद से बातचीत के दौरान 2-3 सीटों में मामूली हेरफेर संभव है, लेकिन कांग्रेस किसी भी स्थिति में 58 सीटों से कम पर चुनाव नहीं लड़ेगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरने को तैयार है।
“मुकेश सहनी से बात तेजस्वी करें” — कांग्रेस
कांग्रेस नेता मदन मोहन झा ने साफ कहा कि मुकेश सहनी को लेकर फैल रही खबरें भ्रामक हैं। उन्होंने कहा,
“मुकेश सहनी की पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, यह तेजस्वी यादव जानें। कांग्रेस का इसमें कोई रोल नहीं है। महागठबंधन के प्रमुख तेजस्वी यादव ही सभी दलों से सीट बंटवारे पर बात कर रहे हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अपनी सीटों पर ही बातचीत कर रही है और जल्द ही महागठबंधन में सीट शेयरिंग फाइनल हो जाएगी।
महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर सस्पेंस जारी
जहां कांग्रेस ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है, वहीं महागठबंधन में अभी भी कुछ सीटों पर मतभेद जारी हैं।
तेजस्वी यादव जल्द ही सभी सहयोगी दलों से बातचीत कर अंतिम सूची जारी करने वाले हैं।
