भागलपुर।बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। मंगलवार को जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में सभी विधानसभा क्षेत्रों में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने पर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षा और सुविधा दोनों सुनिश्चित की जानी चाहिए, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए और मतदान दिवस पर सतत निगरानी और समन्वय बनाए रखा जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय या अवांछित स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने मतदान प्रक्रिया को सुचारू और शांतिपूर्ण बनाने के लिए सभी विभागों के बीच बेहतर तालमेल की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक में मतदाता सुविधा, लॉजिस्टिक व्यवस्था, संचार तंत्र और कानून-व्यवस्था की समीक्षा भी की गई। प्रशासन का लक्ष्य है कि इस बार भागलपुर जिले में चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो।


