पीरपैंती में दूध व्यवसायी और चाचा पर जानलेवा हमला, मायागंज अस्पताल में दोनों की हालत गंभीर

भागलपुर | पीरपैंती थाना क्षेत्र के लकड़ा कोल गांव में सोमवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दूध बेचकर घर लौट रहे दूध व्यवसायी उमेश यादव और उनके चाचा महेंद्र यादव पर कुछ बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया।

घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पीरपैंती थाना पुलिस ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर मायागंज अस्पताल भेजा, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, उमेश यादव प्रतिदिन की तरह दूध बेचने के बाद शाम को घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में घात लगाए कुछ युवकों ने उन पर और उनके चाचा पर अचानक हमला कर दिया। वारदात के पीछे पुरानी रंजिश या आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हमलावरों की पहचान के लिए गांव में छापेमारी की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। कई लोगों ने कहा कि हाल के दिनों में क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं और पुलिस को रात में गश्त बढ़ानी चाहिए।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading