भागलपुर | घोघा थाना क्षेत्र के पक्की सड़क के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 65 वर्षीय वृद्ध महिला प्रभा देवी की मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रभा देवी सुबह अपने घर से सब्जी खरीदने बाजार गई थीं। सब्जी लेकर जैसे ही वे वापस लौट रही थीं, उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक टोटो वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रभा देवी सड़क पर गिर पड़ीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुटे और सड़क पर कुछ देर के लिए जाम जैसी स्थिति बन गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टोटो चालक हादसे के बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही घोघा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मायागंज) भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि फरार चालक की पहचान की जा रही है और वाहन को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इलाके में तेज रफ्तार टोटो और ऑटो वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।