सन्हौला (भागलपुर)। भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र के पोटिया गांव में गेरूवा नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान अरुण कुमार राय के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार, अरुण कुमार राय तीन दिन पहले अपने घर से किसी काम के लिए बाजार गए थे। जब वे जा रहे थे, तब नदी में पानी कम था, लेकिन लौटते समय अचानक नदी में तेज बहाव आ गया। इसी दौरान अरुण बहाव में फंस गए और डूब गए।
परिजन और गांववासी लगातार उनकी तलाश में जुटे रहे, लेकिन किसी तरह का कोई सुराग नहीं मिला। तीन दिन बाद ग्रामीणों ने नदी में एक शव तैरते देखा, जिसे पहचानने पर अरुण कुमार राय का शव पाया गया।
सूचना मिलने के बाद सन्हौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर फैल गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरा गांव हादसे से गहरे सदमे में है।