चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, हो सकता है बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

पटना, 6 अक्टूबर 2025:चुनाव आयोग आज बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। आयोग ने शाम 4 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी।

राजनीतिक दलों ने निर्वाचन आयोग से छठ पूजा के बाद वोटिंग कराने की मांग की है। इस बार बिहार में दो फेज में मतदान होने की संभावना है।


पिछले चुनावों का संदर्भ

  • 2020: 3 फेज में चुनाव, 20 अक्टूबर से 7 नवंबर तक वोटिंग, 10 नवंबर को परिणाम
  • 2015: 5 फेज में मतदान, 12 अक्टूबर से 5 नवंबर तक वोटिंग, 8 नवंबर को नतीजे

CEC ने दी जानकारी

चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा:

  • “बिहार में SIR (Special Summary Revision) पूरी तरह सफल रहा। यह मतदाता सूची में सबसे बड़ी पहल थी।
  • 24 जून 2025 को SIR शुरू हुआ और समय पर समाप्त हुआ।
  • सफल SIR के लिए वोटर्स का धन्यवाद। अब इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।
  • जिनके नाम, पता या उम्र में बदलाव हुआ है, उन्हें 15 दिन में नया वोटर कार्ड मिलेगा।”

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    पटना: कांग्रेस नेत्री मोना पासवान के घर छापेमारी, पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल सुपरिटेंडेंट रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए

    Continue reading