स्वच्छ रेलगाड़ी अभियान: मालदा मंडल में चलती ट्रेनों में सफाई अभियान, यात्रियों से मांगे सुझाव

भारतीय रेल में 1 से 15 अक्टूबर तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा और 2 से 31 अक्टूबर तक चल रहे स्पेशल कैंपेन 5.0 के तहत पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने रेलगाड़ियों और स्टेशनों पर सफाई अभियान तेज कर दिया है।

अभियान के पांचवें दिन मालदा मंडल में ‘स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस’ मनाया गया, जिसके तहत विभिन्न ट्रेनों में स्वच्छता और स्वच्छ पर्यावरण को लेकर विशेष निरीक्षण किए गए। इस दौरान अधिकारियों, पर्यवेक्षकों और ऑनबोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस (OBHS) के कर्मचारियों ने निर्धारित ट्रेनों में गहन सफाई अभियान चलाया।

ट्रेन 13173 सियालदह-सबरूम कंचनजंघा एक्सप्रेस में यात्रियों से फीडबैक भी लिया गया ताकि स्वच्छता अभियान के प्रभाव का आकलन किया जा सके और भविष्य के लिए सुझाव प्राप्त हों। मालदा टाउन स्टेशन पर खड़ी इस ट्रेन में कोचों और प्लेटफॉर्म दोनों की सफाई सुनिश्चित की गई।

रेल प्रशासन ने ट्रेनों में “क्या करें और क्या न करें” वाले पोस्टर भी लगाए ताकि यात्री सफाई को लेकर जिम्मेदारी निभाएं और गंदगी फैलाने से बचें।

मालदा मंडल प्रशासन का कहना है कि स्वच्छता केवल कर्मचारियों की नहीं बल्कि यात्रियों की भी जिम्मेदारी है। यह अभियान यात्रियों के लिए एक स्वच्छ, सुरक्षित और सुखद यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने की दिशा में एक और कदम है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading