प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार में युवाओं के लिए 11 नई योजनाओं का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत राज्य के वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए

पटना, 05 अक्टूबर 2025: नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार में युवा संवाद और शिक्षा–कौशल विकास से जुड़े 11 युवा केंद्रित कार्यक्रमों का शुभारंभ, उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’, पटना से कार्यक्रम में शामिल हुए।


कार्यक्रम में शामिल प्रमुख योजनाएं और उद्घाटन

  • बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का पुनर्निर्माण
  • कक्षा 9-10 के 25 लाख विद्यार्थियों को 450 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति का DBT के माध्यम से हस्तांतरण
  • मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के लाभुकों को राशि का वितरण
  • बिहार युवा आयोग का शुभारंभ
  • भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का उद्घाटन
  • NIT पटना, बिहटा कैंपस का लोकार्पण
  • पीएम–उषा अभियान के तहत बिहार के चार विश्वविद्यालयों में नई शैक्षणिक एवं अनुसंधान सुविधाओं का शिलान्यास
  • नवचयनित 3,942 युवाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण

इस अवसर पर बिहार के युवाओं ने अपने अनुभव साझा किए। पटना निवासी सुश्री रंजना (एएन कॉलेज से जियोलॉजी में ग्रेजुएशन) और वैशाली निवासी श्री अतुल राज (साइंस कॉलेज, पटना) ने मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के अनुभव साझा किए। वहीं, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थी पटना की सुश्री अंजु कुमारी और सहरसा के मो. साकिब अहमद ने भी अपनी सराहना व्यक्त की।


प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में युवाओं के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि बिहार में शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार के लिए अनेक पहल की गई हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा:

  • आईटीआई टॉपर्स के लिए कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ।
  • आज 11 कार्यक्रम एवं योजनाओं का शुभारंभ किया गया।
  • वर्ष 2020 में “सात निश्चय-2” के तहत 10 लाख नौकरी और 40 लाख रोजगार प्रदान किए गए।
  • अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी देने का लक्ष्य है।
  • हाल ही में केंद्र सरकार ने बिहार में 19 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्वीकृति दी।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि एनडीए सरकार बनने के बाद से बिहार में कानून का राज, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली सहित सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है।


कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अधिकारी

कार्यक्रम में उपस्थित थे:

  • केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह
  • उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
  • उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा
  • जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी
  • शिक्षा मंत्री सुनील कुमार
  • मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार
  • मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत
  • विकास आयुक्त डॉ. एस. सिद्धार्थ
  • अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन डॉ. बी. राजेन्द्र
  • मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार और कुमार रवि
  • मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह
  • शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव

कार्यक्रम के दौरान बिहार में शिक्षा और युवाओं के कौशल विकास पर आधारित लघु फिल्म भी प्रस्तुत की गई।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading