भागलपुर। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 8 अक्टूबर को गोराडीह प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, विरनौध में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। तेजस्वी यादव का यह दौरा कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के लिए बड़ी राजनीतिक ताकत माना जा रहा है।
रजनीश यादव: “जनता बदलाव के मूड में है”
कहलगांव विधानसभा के संभावित प्रत्याशी रजनीश यादव ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम पहले 6 अक्टूबर को तरार कॉलेज में होना था, लेकिन खराब मौसम के कारण इसे टालना पड़ा। अब इसे 8 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा, “जनता अब बदलाव चाहती है। हजारों लोग तेजस्वी यादव को सुनने के लिए उत्साहित हैं। मैं जहां भी जाता हूं, लोग पूछते हैं – ‘तेजस्वी भैया कब आ रहे हैं?’ वे कहते हैं कि निमंत्रण मिले या न मिले, वे उन्हें देखने और सुनने जरूर आएंगे।”
जनसभा से उठेगी नई ऊर्जा
रजनीश यादव ने दावा किया कि इस सभा से क्षेत्र में महागठबंधन के लिए नई ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क अभियान को और तेज कर दिया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो सकें।
इलाके में उत्साह, कार्यकर्ता जोश में
स्थानीय कार्यकर्ताओं का कहना है कि तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर इलाके में जबरदस्त उत्साह है। सभा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ उमड़ेगी।


