बेतिया (प. चंपारण): बिहार के बेतिया जिले के मझौलिया प्रखंड के परसा गांव में शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने से दादी-पोती और एक गाय की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया।
कैसे हुई घटना?
ग्रामीणों के अनुसार, मृतक दादी और पोती अपने फूस की झोपड़ी में बैठी थीं। तभी अचानक तेज गरज के साथ ठनका झोपड़ी के छप्पर पर गिरा और सीधे दोनों के सिर पर आ लगा। हादसे में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
- पास में बंधी गाय भी ठनका की चपेट में आकर झुलस गई और उसकी भी मौत हो गई।
- राहत की बात यह रही कि झोपड़ी में आग नहीं लगी।
मृतकों की पहचान
- सुदामा देवी (55 वर्ष), पति दिवंगत शिवनाथ पाल की पत्नी
- पिंकी कुमारी (11 वर्ष), लालसाहब पाल की पुत्री
दोनों परसा पंचायत के वार्ड नंबर 1 की रहने वाली थीं।
प्रशासन की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही मझौलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश और ठनका गिरने की घटनाओं से लोग दहशत में हैं।


