WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251004 WA0015

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले चुनाव आयोग ने पटना में 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ अहम बैठक की। इस बैठक में खुद मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार मौजूद रहे और राजनीतिक दलों से सुझाव मांगे गए।

जेडीयू की चौंकाने वाली मांग

जेडीयू की ओर से बैठक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा शामिल हुए। बैठक के बाद बाहर आकर उन्होंने कहा:

  • “हमने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि बिहार में विधानसभा चुनाव एक ही फेज में कराए जाएं।”
  • “बिहार में लॉ एंड ऑर्डर और नक्सलवाद अब कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। अगर महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य में एक चरण में चुनाव हो सकते हैं तो बिहार में क्यों नहीं?”

गरीबों और छठ पर्व का मुद्दा

संजय झा ने कहा कि पार्टी ने यह भी सुझाव दिया है कि सभी बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती हो ताकि गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को वोट डालने में कोई दिक्कत न आए।
उन्होंने छठ पर्व का हवाला देते हुए कहा कि चुनाव की तारीखें ऐसी होनी चाहिए कि “बाहर से घर लौट रहे लोग भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।”

चुनाव आयोग के समक्ष सभी दलों के सुझाव

जेडीयू नेता ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने सुझाव दिए हैं। अब इस पर अंतिम निर्णय चुनाव आयोग को लेना है।


WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें