सुल्तानगंज–कटोरिया रेल लाइन का काम शुरू, शिव भक्तों को बड़ी सौगात

भागलपुर। बिहार के लाखों शिवभक्तों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेल ने लंबे समय से अटकी सुल्तानगंज–कटोरिया रेल लाइन परियोजना को हरी झंडी दे दी है। इस परियोजना के पूरा होने से भागलपुर, बांका और देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।

74.8 किमी लंबी होगी नई लाइन

रेल मंत्रालय के ताज़ा अपडेट के मुताबिक सुल्तानगंज से कटोरिया तक कुल 74.8 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बनाई जाएगी। इस रूट में असरगंज, तारापुर, बेलहर, श्रीनगर और सूयाबथान जैसे प्रमुख स्थानों पर ट्रेन का ठहराव प्रस्तावित है।

कटोरिया बनेगा बड़ा जंक्शन

अभी कटोरिया स्टेशन बांका–जसीडीह रेल लाइन पर पड़ता है, लेकिन नई परियोजना पूरी होने के बाद इसे एक जंक्शन स्टेशन का दर्जा मिलेगा। इससे इलाके में ट्रेनों का नेटवर्क और मज़बूत होगा।

शिव भक्तों को होगी बड़ी सुविधा

हर साल सावन और अन्य अवसरों पर लाखों शिवभक्त सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर बाबा धाम देवघर तक पैदल या ट्रेन से जाते हैं। फिलहाल सुल्तानगंज से देवघर की दूरी भागलपुर–बांका–कटोरिया होकर लगभग 131 किलोमीटर है।

  • नई रेल लाइन बनने के बाद यह दूरी घटकर सिर्फ 101 किलोमीटर रह जाएगी।
  • यानी श्रद्धालुओं को बाबा धाम पहुंचने में और भी आसानी होगी।

1261 करोड़ की लागत से बनेगी परियोजना

रेलवे ने इस परियोजना की लागत लगभग 1261 करोड़ रुपये आंकी है। अधिकारियों के मुताबिक, काम शुरू होने के बाद इसे तय समयसीमा में पूरा करने की कोशिश होगी ताकि यात्री जल्द से जल्द इसका लाभ उठा सकें।

क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मिलेगा बूस्ट

विशेषज्ञों का मानना है कि यह रेल लाइन न सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से बल्कि आर्थिक और सामाजिक विकास के लिहाज से भी अहम साबित होगी। असरगंज, तारापुर और बेलहर जैसे इलाकों को अब सीधी रेल कनेक्टिविटी मिल जाएगी।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading