भागलपुर | 17 सितंबर 2025: भागलपुर जिले में आज का दिन कई परिवारों के लिए यादगार बन गया। शिक्षा विभाग की ओर से 79 लिपिक और 4 परिचारी पदों पर अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
समारोह का आयोजन
यह नियुक्ति पत्र समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में आयोजित विशेष समारोह के दौरान जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सौंपे। सभी नियुक्तियां जिले के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में की जा रही हैं।
“कर्तव्यनिष्ठा ही सच्ची सेवा” — डीएम
नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा—
“शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी बहुत बड़ी होती है। इसे पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन के साथ निभाना ही सच्ची सेवा है।”
भावुक हुए आश्रित
समारोह के दौरान कई आश्रित भावुक हो उठे। अपनों को खोने के बाद मिली नौकरी ने उनकी आंखें नम कर दीं। एक स्वर में सभी ने कहा कि “यह जीवन का सबसे बड़ा दिन है, लेकिन यह अवसर हमें अपने प्रियजन की कमी के बाद मिला है।”


