वाराणसी, 23 अगस्त।वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात सनबीम भगवानपुर के अंग्रेजी शिक्षक प्रवीण कुमार झा (54) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। शराब के नशे में धुत युवकों ने उन्हें लोहे की रॉड और ईंट से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामले का मुख्य आरोपी आदर्श कुमार सिंह है, जो बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के कुलपति डॉ. डी.आर. सिंह का बेटा है। आदर्श एक निजी कंपनी में मुख्य मार्केटिंग ऑफिसर है और उसका मासिक वेतन ढाई लाख रुपये से अधिक बताया जाता है।
दो साल से चल रहा था पार्किंग विवाद
पुलिस के अनुसार, केदार नगर कॉलोनी स्थित मातृ छाया अपार्टमेंट की पार्किंग को लेकर आरोपी और शिक्षक के बीच दो साल से विवाद चल रहा था। अपार्टमेंट में कुल 20 फ्लैट हैं, जबकि पार्किंग की जगह केवल 12 कारों के लिए है। इसी विवाद को लेकर आरोपी आदर्श और शिक्षक प्रवीण झा के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी।
बाहर से बुलाए गए दोस्त
डीसीपी क्राइम सरवणन टी और एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि विवाद की रात आदर्श ने बलिया निवासी अपने दोस्त करन गौड़ और अलीनगर निवासी सतीश पटेल को बुलाया। तीनों ने मिलकर बेसमेंट में शिक्षक पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल प्रवीण झा को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार
शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शिक्षक का अंतिम संस्कार हरिश्चंद्र घाट पर किया गया। बड़े बेटे आदित्य ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में परिजनों के साथ-साथ सनबीम स्कूल के छात्र, सहकर्मी और अपार्टमेंट के निवासी मौजूद रहे।
परिवार और आरोपी आमने-सामने
मृतक शिक्षक अपनी पत्नी के साथ तीसरी मंजिल पर रहते थे। उनके बड़े बेटे आदित्य बंगलुरू में नौकरी करते हैं जबकि छोटा बेटा उदित देहरादून से एमबीए कर रहा है। आरोपी आदर्श दूसरी मंजिल पर रहता था।
पुलिस ने बताया कि हत्या के तीन घंटे के भीतर ही आरोपी आदर्श कुमार सिंह और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में भेलूपुर थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।


