समस्तीपुर गुड़िया मर्डर केस: ‘जीजू’ बने टीचर का अफेयर, लिव-इन से हत्या तक – पूरी कहानी

समस्तीपुर | बिहार। शिवाजीनगर प्रखंड के परसा उत्तरबाड़ी गांव की 19 वर्षीय छात्रा गुड़िया कुमारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। जांच में खुलासा हुआ है कि हत्याकांड की जड़ मृतका की बड़ी बहन सपना और आरोपी शिक्षक कुमुद के बीच लंबे समय से चल रहे रिश्ते में छिपी है।


दो साल का अफेयर, लिव-इन रिलेशन और सीक्रेट मैरिज के दावे

पुलिस के मुताबिक, 23 वर्षीय सपना और एंजल हाई स्कूल के हेडमास्टर कुमुद के बीच पिछले दो साल से गहरा रिश्ता था। सपना ने अपने सोशल मीडिया पर न सिर्फ उनके प्राइवेट फोटो पोस्ट किए थे, बल्कि एक तस्वीर में हाथ पर ‘कुमुद’ नाम की मेहंदी के साथ लिखा था – “सीक्रेट मैरिज इन रूम, मांग में सिंदूर भरी”


परिवार और पंचायत का विरोध

धीरे-धीरे यह रिश्ता घर और गांव में चर्चा का विषय बन गया। परिजनों ने सपना का स्कूल जाना बंद करा दिया। मामला पंचायत तक पहुंचा, जिसके बाद सपना ने कुमुद से दूरी बनानी शुरू कर दी।


गुड़िया बनी ‘रिश्ते में रोड़ा’

जांच में सामने आया है कि कुमुद को लगता था, सपना और उसके बीच दूरी बनाने में गुड़िया की अहम भूमिका है। यही वजह है कि आरोपी का गुस्सा गुड़िया पर बढ़ता गया।


धमकियां और पुलिस की चूक

करीब दो महीने पहले गुड़िया, उसकी बहन और मां ने कुमुद के धमकी भरे मैसेज की शिकायत शिवाजीनगर थाने में दी थी। लेकिन तत्कालीन थानाध्यक्ष छोटेलाल ने मामला दर्ज नहीं किया, सिर्फ चेतावनी देकर आरोपी को छोड़ दिया। इस लापरवाही पर डीआईजी के आदेश पर छोटेलाल को निलंबित कर दिया गया।


वारदात का दिन

सोमवार सुबह गुड़िया D.El.Ed की कोचिंग के लिए घर से निकली थी। रास्ते में उसे गोली मार दी गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।


जांच तेज, जीजा-भांजा हिरासत में

मंगलवार को एसपी अरविंद प्रताप सिंह और मिथिला रेंज की डीआईजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार और ग्रामीणों से जानकारी ली। पुलिस ने आरोपी कुमुद के जीजा और भांजे को हिरासत में लिया है।


एसपी का बयान

एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा –

“कुमुद और सपना के संबंध इस केस में अहम कड़ी हैं। सोशल मीडिया और वॉट्सऐप चैट की जांच हो रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पहले की शिकायत पर कार्रवाई न होना गंभीर मामला है और इसकी जांच भी जारी है।”


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    अररिया शिक्षिका हत्या कांड का खुलासा: गलत पहचान में हुई सुपारी किलिंग, मुख्य साजिशकर्ता महिला सहित तीन गिरफ्तार
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Share अररिया, 05 दिसंबर 2025 अररिया जिले की शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि यह हत्या सुपारी किलिंग का…

    Continue reading
    पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर में श्राद्धकर्म के उपरांत दी श्रद्धांजलि, नारीशक्ति सावित्री मिश्र जी से प्राप्त किया आशीर्वाद
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Share भागलपुर, 05 दिसंबर 2025 पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे शुक्रवार को भागलपुर के भिखनपुर स्थित डॉ. उदय कांत मिश्र, डॉ. रविकांत मिश्रा एवं शिक्षाविद् श्री राजीव कांत…

    Continue reading